रेवाड़ी: अक्सर शराब की कालाबाजारी व या मिलावटी शराब को लेकर ठेके सील किए जाते है। लेकिन रेवाडी मे दो शराब के ठेके को इसलिए सील कर दिया गया है कि विभाग की ओर से तय रेट से कम रेट पर शराब बेच रहे थे।Rewari: चेतावनी का असर, नहीं आया भिवाड़ी से धारूहेड़ा में काला पानी
सीएम फ्लाइंग ने मारी रैड: मंगलवार को सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग पहले अंबेडकर चौक स्थित डिस्कवरी वाइन पर पहुंची। वहां रेट चैक करने के लिए शराब ली तो सेल्जमैन ने कम रेट पर शराब दे दी। कुछ देर बाद टीम नाईवाली चौक स्थित जगदीश वाइन शॉप पर पहुंची वहां से सस्ते रेट में शराब बेची जा रही थी।Rewari: शिव महापुराण कथा: प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा में उमडी भीड़
दोनो ठेके किए सील
सीएम फ्लाइंग और आबकारी विभाग ने मिलकर दोनो शराब के ठेको को सील कर दिया है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आशीष यादव ने बताया कि दोनों एक्साइज पॉलिसी में तय रेट से कम दाम पर शराब बेच रहे थे।
जिस पर कार्रवाई की गई है। जुर्माना लगाने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।