धारूहेड़ा: राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा अर्चना सूटटा भी मौजूद रही।Rewari: वीडियो वायरल, अरे बाबा ये क्या गुंडा बनेगा ?
कोच दीपचंद ने छात्राओं को आत्म रक्षा के लिए विभिन्न तकनीक सिखाई। छात्राओं को मार्शल आर्ट की विभिन्न तकनीकों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जरूरी है कि लड़कियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाएं ताकि वह घर से बाहर निकलकर समाज में अपनी रक्षा कर सके।सावधान! रेवाडी में दो दिन बदं रहेगा ये Jatusana फाटक
आत्मरक्षा के प्रदर्शन में दिखाया कि बाजारों में या सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ की घटना से अपना बचाव कैसे कर सकती हैं। कार्यक्रम आयोजक सुशीला लांबा ने बताया कि समय समय छात्राओ केा प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे स्वावलंबी बन सके।