IPO को लेकर सेबी ने PAYTM CEO को भेजा Notice , शेयर होल्डरों में मची अफरा तफरी
PAYTM CEO : डिजिटल लेन देन को लेकर देश में सबसे ज्यादा चमकने वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के बुरे दिन शुरू हो गए है। जहां इनके पर आरबीआई ने बडा एक्सन लिया था वहीं एक बार फिर PAYTM के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मची अफरा तफरी: जैसी मार्केट में यह सूचना पहुंची तो इसके उपभोक्ताओं में अफरा मफरी मच गई। रेगुलेटर सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने से कंपनी की एक बार फिर साख गिर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्मा को कंपनी के आईपीओ के बारे में तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया था। इसी के चलते इसको कारण बताओ नोटिस दिया गया है। PAYTM CEO
सीइओ सहित बोर्ड के सभी मेंबरों को भेजा नाटिस: सेबी की ओर आईपीओ को लेकर सीईओ विजय शेखर शर्मा के साथ उन लोगों को भी नोटिस भेजा गया हिै जो आईपीओ के समय कंपनी के बोर्ड में शामिल थे।