Sakshi Malik Wrestler: साक्षी मलिक ने पहलवानों के आंदोलन का ठिकारा BJP नेत्री बबीता फोगाट पर फोडा, जानिए महावीर फोगाट ने क्या कहा

साक्षी मलिक
Sakshi Malik Wrestler: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शौषण मामले का एक बार फिर चर्चा में आ गया है। ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी किताब ‘विटनेस’ में इस मामले को कई बड़े खुलासे किए हैं। इसी के साथ फिर युद्ध​ छिड गया है। Sakshi Malik Wrestler

साक्षी ने लगाया ये आरोप

अपनी ऑटोबायोग्राफी किताब ‘विटनेस’ में खुलासा करते हुए साक्षी मलिक ने दावा किया है कि BJP नेत्री बबीता फोगाट ने ही पहलवानों को आंदोलन के लिए उकसाया था। इतना ही यह भी कहा BJP नेत्री बबीता फोगाट स्वयं WFI पद पर आना चाहती थी। Sakshi Malik Wrestler  

बैठक के चलते खुला था राज

साक्षी मलिक ने बताया कि दिल्ली में पहलवानों के आंदोलन से पहले पहले बैठक हुई थी। मेरे पास बबीता फोगाट का फोन आया था और उसने पूछा था कि क्या वह आंदोलन शमिल होने जा रही है । इसके बाद, मैंने बजरंग पूनिया को फोन किया। जब बजरंग ने कहा कि मैं जा रहा हूं, तू भी आजा। इस फोन वार्ता के बाद हमेंं पता चला था कि पहलवान प्रदर्शन करने वाले हैं। असली खिलाडी हटी पीछे: इसकी परमिशन बीजेपी नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने दिलाई थी। इस सारे गेम की मास्टर माइड बबीता ही थीं जिसका मकसद WFI पद पर कब्जा करना था।  

महावीर फोगाट ने क्या कहा

बबीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट महावीर फोगाट ने कहा कि चुनाव के बाद प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा ऐसे आधारहीन बयान साक्षी मलिक के माध्यम से दिलवा रहे हैं। बबीता का WFI अध्यक्ष बनने का कोई इरादा नहीं था। ये आरोप गल्त है। बबीता पूरी तरह से खिलाड़ियों के पक्ष में थी। बृजभूषण के खिलाफ मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जो सही होगा वो सामने आ जाएगा।Sakshi Malik Wrestler महावीर फोगाट ने कहा कि बबीता ने पहलवानों का समझौता करवाने की पैरवी की थी। जंतर- मंतर पर धरना- प्रदर्शन कर रही महिला पहलवान खिलाड़ियों को समर्थन करने तो मैं भी गया था। हमरा मकसद खिलाडियों की बातो को सरकार के सामने रखना था न कि किसी ख्लिाडी की को विरोध करना।