Crime, Best24News
धारूहेड़ा: कस्बे में चोरी व जेब तरासने के मामले शांत नहीं हो रहे है। शुक्रवार को बैंक में नकदी जमा करवाने आए एक कपंनी सुपरवाईजर के बैग से तीन महिलाएं एक लाख 15 हजार रूप्ए चोरी कर ले गई।
जब वह खिडकी में नकदी जमा करवाने लगा तो नकदी गायब मिलने पर उसके होश उड गए। फिलहाल वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में वाराणसी के गांव नैपुरा के रहने वाले सौरभ मिश्रा ने बताया कि वह मालपुरा स्थित एक कंपनी में बतौर सुपरवाईजर कार्यरत है। वह शुक्रवार को कंपनी से स्टेट बैंक इंडियां में नकदी जमा करवाने आया था।
वह कंपनी से एक लाख 15 हजार 200 रूपए लेकर चला था तथा एक हैंड बैग में नकदी रखी हुई थी। जब नकदी जमा करने के लिए फार्म भर रहा था उसी समय पास बैठी महिला ने उसके हैंड बैग से नकदी निकाली तथा वहां से चुपचाप निकल गई।
जब वह खिडकी पर नकदी जमा करवाने लगा तो उसका हैंड बेग खाली मिला तो उसके होश उड गए। लेकिन जब तक चोरी करने वाले निकल चुके थे।
सीसीटीवी खंगाले: बैग से नकदी चोरी होने से सुपरवाईजर के होश उड गए तथा बैंक में हडकंप मच गया। सूचना पाकर अन्य लोग व पुलिस भी पहुंच गई। बैंक के सीसीटीवी चैक किए तो दो महिलाए उसके बैग के पास संदिगध दिखाई दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।