हरियाणा: समग्र शिक्षा अभियान के पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले के 13 स्कूलों में विद्यार्थियों को रोबोटिक प्रोग्राम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिलहाल ये ट्रनिंग शुरू कर दी गई है। रोबोट ट्रेनर विद्यार्थियो को रोबोटिक प्रोग्राम का प्रशिक्षण देंगें।Dharuhera: कूडा डंपिंग यार्ड में फिर लगी आग
अब विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थी स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही इतने कुशल हो जाएंगे कि स्कूली शिक्षा के बाद उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोबोटिक्स प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी जा रही है।
राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क में दो नए विषय शामिल किए गए हैं जिनमें रोबोटिक व इलेक्ट्रिक शामिल हैं। जल्द ही कुल 13 विषयों में स्कूल समय से ही कौशल की ट्रेनिंग मिलना शुरू हो जाएगी। इससे पहले एनएसक्यूएफ कार्यक्रम में 11 विषय ही शामिल थे।
विद्यार्थियों को बताया जा रहा है कि कमांड मिलने के बाद रोबोट किस प्रकार कार्य करते हैं। इसकी क्या प्रक्रिया होती है। नई शिक्षा नीति के तहत रोबोटिक कोडिंग को भी पाठ्यक्रम मेंं शामिल किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के मुताबिक शिक्षा देना है।
Dharuhera: जज्जा बच्ची की मौत, एक माह से न्याय के लिए भटक रहा पीडित, सोमवार को होगा प्रदर्शन
बता दें रोबोटिक प्रोग्राम ट्रेनिंग इस साल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर है। रेवाडी जिले के 13 स्कूल शामिल किए गए हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। प्रत्येक स्कूल पर 60 हजार रूपये यानि 7.80 लाख रूपये इस प्रोग्राम के लिए खर्च किए जा रहे हैं।
विद्यार्थियों को वितरित की गई किट
रोबोटिक ट्रेनिंग के लिए विभाग की ओर से विद्यार्थियों को किट प्रदान की गई है। इसमें मिनी रोबोट बनाने का बेसिक सामान हैं। विद्यार्थी उसे असेंबल करके रोबोट बनाना सीख रहे हैं।
स्कूलों में तैयार की गई है विशेष लैब
राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क कार्यक्रम के स्कूलों में विशेष लैब तैयार की गई है। इनमें विद्यार्थियों को ब्यूटी एंड वेलनेस, आईटी, ऑटोमोबाइल आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद विद्यार्थी खुद का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सकें।
इन 13 स्कूलों में दी जा रहा प्रशिक्षण
1. जीएसएस स्कूल, खोरी
2. मॉडल संस्कृति स्कूल, पीथड़ावास
3. जीएसएस स्कूल, काकोड़िया
4. जीएसएस स्कूल, बूढ़पुर
5. मॉडल संस्कृति स्कूल, बोढि़या कमालपुर
6. जीएसएस स्कूल, रेवाड़ी
7. जीएसएस स्कूल, भाड़ावास
8. जीजीएसएस स्कूल, बावल
9. जीएसएस स्कूल, संगवाड़ी
10. मॉडल संस्कृति स्कूल, गुड़ियानी
11. जीएसएस स्कूल, साहनवास
12. जीजीएसएस स्कूल, रेवाड़ी
13. जीएसएस स्कूल, धारूहेड़ा
दी जा रही है ट्रेनिंग
एनएसक्यूएफ के तहत विद्यार्थियों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत रोबोटिक प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी जा रही है। विद्यार्थियों को किट भी दी गई है। ट्रेनिंग का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्किल पैदा करके आत्मनिर्भर बनाना है।- कृष्ण कुमार, एपीएस रेवाड़ी