सावधान! हरियाणा से राजस्थान को जोडने वाला ये रास्ता हुआ बंद, जानिए क्यों

maheswari road
धारूहेड़ा: अलवर बाइपास पर हो रहे जलभराव के चलते वाहन चालक परेशान है। ऐसे वाहन चालकों ने सेक्टर 5 के एमटूके सोसायटी से महेश्वरी होते हुए भिवाड़ी निकल रहे है। मंगलवार को बिल्डर ने रास्ते में जेसीबी खुदाई कर अवैध रास्ते को बंद कर दिया है। RBI का बडा फैसला: इन तीन बैंको पर ठोका 3.80 करोड रूपए जुर्माना बता दे कि पिछले एक माह से अलवर बाइपास पर जलभराव हो रहा है। ऐसे में थ्री व्हीलर व दुपहिया वाहन चालकों ने एक बिल्डर की जमीन से होते हुए भिवाडी पहुंच रहे है। वाहनो के आवागमन से बिल्डर परेशान हो रहा है। इसी के चलते मंगलवार को बिल्डर की ओर बनाए गए अवेध मार्ग को बंद कर दिया गया है।वकील की पिटाई: हरियाणा की इस अदालत में अनिश्चितकालीन वर्क सस्पेंड अवैध मार्ग था कर दिया बंद: एक माह से अलवर बाइपास पर जलभराव हो रहा है। जिसके चलते वाहन चालकों ने बिल्डर की जमीन से अवेध मार्ग बना लिया है। वाहनो के आवागमन से परेशान है, इसलिए बंद कर दिया गया है।