Rewari News: एक साथ तीन धमाके, 66 झुग्गियों व सामान जलकर राख

रेवाडी: बावल रोड स्थित गांव करनावास के पास काफी सारी झुग्गियां बनी हुई है, जिसमें पश्चिम बंगाल, यूपी व बिहार के लोग रहते है। सुबह झुग्गी में रहने वाला एक परिवार चाय बना रहा था। इसी दौरान सिलेंडर फट गया।

Railways News: रेवाड़ी-सादुलपुर रेलवे ट्रैक होगा डबल, इस रूट पर दोडेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
हुआ तेज धमाका: सिलेंडर फटने के बाद जोर का धमाका हुआ और फिर आग फैलती चली गई। आग ने आसपास की झुग्गी को भी चपेट में ले लिया।fire drum

आगजनी ने 6 झुग्गियों के अलावा खोखे तक आग पहुंच गई। आग के कारण अन्य झुग्गियों में रखे 2 ओर सिलेंडर फट गए।

तेजी से फैली आग: आग की चपेट में आने से झुग्गी व खोखे में रखे 2 सिलेंडर और फटे गए। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Haryana News: रेवाडी में तीन बाथरूम बने आशियाने, तीन पर लगे ताले, जिम्मेदार मौन
काफी सामान जलकर राख
खोखा संचालक कुनाल व झुग्गी में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी सकिल उलहसन तथा सलीम ने बताया कि आग के बाद झुग्गी में से सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला। आगजनी के वक्त काफी सारा सामान और झुग्गी के अंदर लोग भी थे।