रेवाड़ी की छात्रा का मामला पहुंचा गृह मंत्री Anij Vij के पास, जानिए फिर क्या हुआ ?

ANIL VIJ

रेवाड़ी: रेवाड़ी से लापता हुई छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परेशान होकर छात्रा के परिजन अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में पहुंचे। छात्रा के माता पिता ने बिलखते अपनी बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई।Haryana: फिर उठने लगी अहीर रेजिमेंट गठन की मांग, सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल रक्षा मंत्री से मिला

विज ने भी छात्रा ने जल्द बरामद करने का आश्वासन दियाा इतना ही एसपी को तुरंत कॉल लगाकर मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आदेश के बाद ही सीआईए जांच में जूट गई है।Rojgar Mela: सुनहरी मौका: फतेहाबाद में रोजगार मेला 23 को

उनका आरोप था कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बावजूद मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। अनिल विज ने एसपी रेवाड़ी को फोन लगाते हुए मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।दंपती ने विज को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बच्ची सरकारी स्कूल में छात्रा है। गत दिनों वह स्कूल गई थी और तभी से लापता है।

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan