Rewari : बावल में टैंपो चालक पर चाकू से हमला

CHAKU 1

रेवाडी: औद्योगिक कस्बा बावल में कंपनी में माल छोड़ने जा रहे टैंपो चालक पर बाइक सवार बदमाशों ने चालक पर चाकू से हमला भी कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Accident at NH 48 Dharuhera: वाहन की चपेट मे आने से युवक की मौत, नहीं हुई पहचान

कसौला पुलिस के अनुसार यूपी के जिला मथुरा का रहने वाला उपेन्द्र बावल स्थित एक कंपनी का टैंपो चलाता है। बुधवार की रात को उपेन्द्र एक कंपनी से माल लेकर दूसरी कंपनी में जा रहा था। बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोकने की कोशिश की। उसने टैंपों नहीं रोका तो बदमाशों ने उसके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया।
Haryana crime: रेवाडी के इलेक्ट्रिशियन की हिसार में हत्या
जानिए क्यो रोका: चाकू लगने के बाद लहुलुहान हालत उपेंद्र कंपनी पहुंचा। उसे कर्मचारियो ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। उपेन्द्र ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे लूटने की कोशिश की थी। लेकिन उसने गाड़ी को नहीं रोका, जिसके चलते वह चाकू से हमला कर भाग गए।