REWARI: विख्यात गायक फाजिलपुरिया के लाइव प्रस्तुति पर झूमे समर्थक

विख्यात गायक फाजिलपुरिया के लाइव प्रस्तुति पर झूमे समर्थक
विख्यात गायक फाजिलपुरिया के लाइव प्रस्तुति पर झूमे समर्थक

फाजिलपुरिया में समर्थकों के साथ मनाया जन्मदिवस, रक्तदान शिविर में 62 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
REWARI : विख्यात बॉलीवुड एवं हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया ने (famous singer Fazilpuriya)  अपने नन्हें समर्थक अयान शर्मा सहित अन्य समर्थकों के निवेदन पर रेवाड़ी में अपना जन्मदिवस मनाया। डेंटल लाइफ अस्पताल के निदेशक डा. मधुसूदन शर्मा की अगुवाई में ह्युमन हैल्प वैलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से सेक्टर पांच में उनके जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

62 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान famous singer Fazilpuriya
मशहूर गायक राहुल फाजिलपुरिया अपने जन्मदिवस के अवसर पर रेवाड़ी पहुंचे। डा. मधुसूदन शर्मा की अगुवाई में ह्युमन हैल्प वैलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से उनके जन्मदिवस पर सेक्टर पांच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे फाजिलपुरिया सहित 62 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

 

इस अवसर पर फाजिलपुरिया ने कहा कि अपने जन्मदिवस के अवसर पर सभी को कोई न कोई नेक कार्य अवश्य करना चाहिए, ताकि यह दिन यादगार बन जाए। उन्होंने कहा कि समर्थकों के आग्रह पर वो अपना जन्मदिवस मनाने रेवाड़ी पहुंचे हैं।

उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए डा. मधुसूदन का आभार जताते हुए कहा कि बुजुर्गों व जरुरतमंदों की सेवा, पौधरोपण, रक्तदान सहित कोई भी नेक कार्य करने अपने जन्मदिवस पर करने का प्रण लेना चाहिए। famous singer Fazilpuriya

झूम लोग दी बधाई: शिविर उपरांत फाजिलपुरिया ने बीएमजी मॉल में साथी गायक कलाकार डीजी मोर्टल के साथ लाइव परफोरमेंस दी। फाजिलपुरिया के बाल समर्थक अयान शर्मा ने स्टेज पर दोनों कलाकारों के साथ नृत्य की जमकर प्रस्तुति दी। इस दौरान फाजिलपुरिया ने अनेकों गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर भारी संख्या में मौजूद समर्थक झूमने पर मजबूर हो गए।

 

फाजिलपुरिया एक लोकप्रिय भारतीय गायक, संगीतकार और गीतकार हैं। उन्हें बॉलीवुड और पंजाबी संगीत में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में “मस्ती माई” और “बिल्लो रानी” सहित कई हिट एकल और एल्बम जारी किए हैं।