Rewari: बावल की यूनिप्रोडेक्ट कंपनी में हडताल: दिवाली से पहले 100 से अधिक कर्मचारियो को निकाला

UNIPRODUCT

रेवाड़ी: श्रम विभाग की मिलीभगत से सरेआम प्रबंधक की मनमानी जारी है। हाईवे स्थित यूनी प्रोडेक्ट कंपनी में दीपावली के त्योहार से पहले अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इतना ही कंपनी के अंदर व गेट पर बांउसर बैठा दिए गए है। Rewari: कंपनी से पार्ट्स चोर गिरोह का आरोपी एक साल दबोचा

बिना नोटिस ​किया बाहर: कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने बगैर कोई नोटिस के उन्हें नौकरी से निकाल दिया। बुधवार सुबह जब वह ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्हें कंपनी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर ही धरना देते हुए नारेबाजी भी की। इसी बीच कंपनी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किय गया है।

STRIKE BAWAL

कंपनी में बांउसर बैठे: कर्मचारियों का आरोप है कि मैनेजमेंट की तरफ से देर रात ही कंपनी में बाउंसर बुलाकर उन्हें तैनात किया गया था। अगर कोई भी कंपनी के आस पास जाता तो बांउसर उसकी धुनाई कर देते है। जिसके विरोध में बड़ी संख्या में कर्मचारी कंपनी के गेट पर जुट गए और कंपनी प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया।
Dharuhera: अतिक्रमण बना नासूर, पैमाईस हुई लेकिन निशानदेही नहीं, कैसे हटाए अतिक्रमण: चेयरमैन कवर सिंह

प्रबधंक व यूनियन के बीच बातचीत जारी
पुलिस व श्रम विभाग के अधिकारियों के जरिए कर्मचारियों की मैनेजमेंट से बात कराई गई। दोनों पक्षों के बीच इस पूरे विवाद को लेकर बातचीत जारी है। कंपनी में रात के समय चलने वाली B और C शिफ्ट के कर्मचारियों की छुट्‌टी कर दी गई।

जबकि कुछ कर्मचारियों को रोके रखा गया। जिन कर्मचारियों की छुट्‌टी की गई उन्हें गेट पास थमाकर बाहर भेज दिया। आरोप है कि रात में ही दो बसों में भरकर लोगों को कंपनी में लाया गया, जिनके साथ बाउंसर भी बुलाए गए थे।