मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

भारतीय डाक बिजनेस पोस्ट सेंटर के लिए Bhiwdi से स्पेशल गाडी शुरू, जानिए क्या है इसका शेड्यूल ?

On: March 14, 2024 10:45 AM
Follow Us:

 

Bhiwadi News  : भिवाडी Bhiwdi में भारतीय डाक की मेल सेवाओं को और बेहतर बनाने और अपने ग्राहकों तक अच्छी सुविधाएं पहुंचाने के लिए एक बडी पहल की है। भिवाड़ी के बिजनेस पोस्ट सेंटर पर एक गाड़ी की शुरुआत की गई है। अब बड़े पार्सलों को भी भिवाड़ी से अलवर रेलवे स्टेशन तक आसानी से और निर्धारित समय पर पहुंचाया जा सकेगा।

 Bhiwdi औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते जरूरी थी से सेवा

भिवाड़ी बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां से बड़े पार्सल निकलते हैं  जिनका पहले रोडवेज बसों से पहुंचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था या निजी वाहन कर उन्हें अलवर तक पहुंचाया जाता था ।

यह भी पढ़ें  Delhi News: चोथी बार केजरीवाल को ED का सम्मन, गिरफ्तार करने की साजिश

Breaking News: क्या हृदयांश की जान बचा पाएगी सरकार, 17 करोड का इंतजाम कैसे होगा ?

औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले बड़े पार्सल भी अब समय से अलवर और अलवर से भिवाड़ी के लिए निकलने वाले पार्सल भिवाड़ी समय पर पहुंचाए जा सकेंगे।

BHIWADI POST OFFICE GADI

जानिए क्या रहेगा समय
भारतीय डाक की मेल सेवाओं के लिए लगाई गई यह गाड़ी सुबह 6:30 बजे अलवर से निकलेगी और बीच में खैरथल, किशनगढ़ बास, तिजारा सहित टपूकड़ा और अन्य केन्द्रों पर होते हुए 9:00 बजे भिवाड़ी पहुंचेगी। इसी तरह शाम 5 बजे भिवाड़ी से रवाना होकर इन सभी सेंटरों पर होती हुई रात को अलवर पहुंचेगी, इससे भिवाड़ी से निकलने वाली सभी डाक लोगों तक समय पर पहुंच सकेगी।

Haryana Floor Test: कादियान बोले- पूर्व सीएम मनोहर लाल को “बेआबरू” होकर निकाला बाहर ?

डाक सहायक जयवीर यादव ने बताया कि यहां पर दिसंबर महीने में बिजनेस पोस्ट केंद्र की शुरुआत की गई थी तभी से केंद्र पर एक गाड़ी की आवश्यकता महसूस हो रही थी। उसी को देखते हुए सोमवार से गाड़ी की सुविधा शुरू की गई है, डाक विभाग की तरफ से यह गाड़ी अब रोजाना अलवर से भिवाड़ी और भिवाड़ी से अलवर छोटे-बड़े पार्सलों को ले जाने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें  Rewari News: हारे का सहारा के जयकारों के साथ निकाली पद यात्रा

 

भिवाड़ी  Bhiwdi बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां से बड़े पार्सल निकलते हैं जिनका पहले रोडवेज बसों से पहुंचाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था या निजी वाहन कर उन्हें अलवर तक पहुंचाया जाता था अब इस तरह की परेशानी नहीं आएगी और औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले बड़े पार्सल भी अब समय से अलवर और अलवर से भिवाड़ी के लिए निकलने वाले पार्सल भिवाड़ी समय पर पहुंचाए जा सकेंगे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now