कोसली: नाहड़ रोड पर एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने साइकिल सवार दुकानदार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेजी थी दुकान करीब सात फिट दूर झाडियो मे जा कर गिरे. दुर्घटना के बाद दुकानदार की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.Political News: दीपक बाबरिया बने Haryana Delhi प्रदेश प्रभारी, हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल
कोसली पुलिस के अनुसारगांव झोलरी के रहने वाले सूरजभान वर्तमान में कोसली की नई बस्ती में परिवार के साथ रहते है. सूरजभा ने गांव झोलरी में ही परचून की दुकान खोली हुई है. वह रोजाना कोसली से साइकिल पर त दुकान पर आते-जाते है.
शुक्रवार की रात सूरजभान अपनी दुकान बंद कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे कि सूरजभान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज की सात फिट दूर गिरे
वाहन की टक्कर इतनी तेज लगी कि दुकानदार साइकिल सहित सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार की तड़के राहगीरों ने सड़क किनारे झाड़ियों में साइकिल व एक व्यक्ति का शव पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी.Rewari News: श्रमिक ने Dharuhera साहबी बेराज पर पेड से लगाई फांसी
दुर्घटना में सूरजभान की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस को सोंप दिया है.














