RSS News : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजय दशमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन करके नगर में पथ संचलन किया। संचलन ज्योतिबा फुलेपार्क से प्रारम्भ होकर सेक्टर चार , सुभाष चौक , हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर -6, बस स्टेण्ड, भगत सिंह चौक से होते हुए पुनः ज्योतिबा फूले पार्क में सम्पन्न हुआ।RSS News
धारूहेड़ा नगर कार्यवाह राजेश ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भिवानी विभाग के सह कार्यवाह सुभाष ने दीप प्रज्वलित करके किया। शस्त्र पूजन के पश्चात सुभाष का बौद्विक रहा।

उन्होंने विजय दशमी के महत्व को समझाकर, समाज के प्रत्येक घर में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करके समाज को एकजुट और संस्कारी होने का आहृवान किया।RSS News

उन्होने बताया कि डॉ हेडगेवार द्वारा विजय दशमी के दिन 1925 को नागपुर के मोहिता के बाड़े से महज 7 बच्चों के द्वारा लगायी गयी प्रथम शाखा आज एक दिव्य वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुकी है।RSS News
जिसका शताब्दी वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में मनाने जा रहा है। इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रखने के लिए धारूहेड़ा नगर के स्वयंसेवक ने तत्परता से कार्य किया साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।

















