Haryana News : 57वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए मसानी की बेटी रिया यादव ने शोटपुट में सिल्वर अवार्ड हासिल किया हैं एक बार फिर रिया यादव ने मसानी स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है।Haryana News
कोच अनिल कुमार ने बताया कि हरियाणा के करनाल में 57वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 14 से 16 सितंबर से हो रही है। मसानी राजकीय वमा स्कूल छात्रा व मसानी की बेटी ने रिया यादव ने करनाल में आयोजित प्रतियोगिता में शॉटपुट अंडर 17 में सिल्वर अवार्ड हासिल किया है।Haryana News
रिया यादव अब हिमाचल में होने वाली नॉर्थ जोन राष्ट्रिय चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर मसानी के सरपंच संजय, पूर्व सरपंच लाला राम, प्राचार्य गंगा देवी, पीटीआई तमन्ना, योगेश शास्त्री, अनिल कुमार ने रिया यादव को बधाई दी।Haryana News