Haryana News: तीन सीटों पर रिश्तों में जंग : दादा पौता, चाचा भतीजा, भाई बहन के बीच होगा चुनावी दंगल

CHINAVI JANG BANSHI LAL

Haryana News: हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के अंतिम दिन गुरूवार को 200 से ज्यादा ने नामाकान किया है। नामांकन प्रकिया आज बदं हो चुकी है। हरियाणा में यू तो चुनावों में हार जीत को खेल चलता रहता है। लेकिन तीन सीटों पर रिश्तो मे चुनावी दंगल होगा। Haryana News

दादा पोते में होगी जंग

raniya dada pota
रानिया में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने अपने वरिष्ठ नेता अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला को टिकट दिया है। इतना ही अर्जुन का पहला तीर है। वो पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते हैं। रणजीत चौटाला रिश्ते में अर्जुन के दादा लगते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश के छोटे भाई हैं। यानि यहां पर दादा पोते की बीच जंग होगीHaryana News

 

भाई बहन में होगा मुकाबला

TOSHAM

भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। यहां कांग्रेस ने बंसीलाल के पोते और रणबीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी को टिकट दिया है। जबकि बीजेपी सुरेंद्र की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया है।Haryana News

 

 

चाचा-भतीजे की लड़ाई

DBWALI
डबवाली सीट में इस बार चाचा भतीजा आमने सामने है। चौटाला परिवार के दो सदस्य आदित्य देवीलाल चौटाला और दिग्विजय चौटाला के बीच मुकाअला होगा।

ये दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं। बता दे कि देवीलाल की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल से निकलकर बनी जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने डबवाली सीट पर अपने प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला को टिकट दिया है।Haryana News

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan