BREAKING NEWSEDUCATIONENTERTENMENTGURUGRAMHARYANAREWARI

Haryana: DC Rewari ने पेश की अनूठी मिसाल, आंगनवाड़ी केंद्र में कराया बेटी का एडमिशन

हरियाणा: रेवाड़ी के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने समाज और उच्च पद पर आसीन अधिकारियों के लिए एक अनूठी मिसाल पेश की है। अपनी बेटी इशरा का दाखिला गांव ढालियावास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र के प्ले स्कूल में कराया है।IGU Rewari: “फंडामेंटलज ऑफ एंजाइमोलॉजी” विषय पर व्याख्यान एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

2015 बैच के आईएएस अधिकारी इमरान रजा की यह पहल रेवाड़ी में सराहना व चर्चा का विषय बनी हुई है। डीसी की धर्मपत्नी डा. सदफ माजिद गुरुवार को ढालियावास स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची और अपनी बेटी इशरा का दाखिला करवाया है। इस अवसर पर डा. सदफ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव व आंगनवाड़ी संचालिका से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

Admission 2

रेवाड़ी डीसी ने समाज के समक्ष एक उदाहरण पेश किया है। उनकी इस पहल से न सिर्फ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि यह पहल लोगों के इस मिथक को भी तोड़ेगी की कि सरकारी स्कूलों व आंगनवाडिय़ों में प्राइवेट स्कूल से कम पढ़ाई होती है।Haryana: पानीपत के इस गांव में समुदाय विशेष के प्रवेश पर रोक, सोशल ​मीडिया पर वायरल, गांव बना छावनी

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

डीसी इमरान रजा और उनकी पत्नी डा. सदफ माजिद ने कहा कि उन्होंने बेटी इशरा की शुरुआती शिक्षा आंगनवाड़ी केंद्र के प्ले स्कूल से कराने का निर्णय लिया है। इशरा अब नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र आएगी और सामान्य बच्चों संग पढ़ाई करने के साथ-साथ मिड डे मिल भी ग्रहण करेगी।

Admission 4

Delhi Metro
राजस्व बढ़ाने के लिए Delhi Metro का नया विकल्प, ब्लू डार्ट कंपनी से हुआ समझोता

पहले गुरुग्राम में कराया एडमिशन
बता दे कि इससे पहले वे मानेसर में बतौर कमीशनर कायर्रत थे। ऐसे कें IAS मोहम्मद इमरान रजा ने जुलाई माह में गुरुग्राम के झाड़सा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के प्ले वे स्कूल में अपनी बेटी का एडमिशन कराया है। अभी वे रेवाडी का कार्यभार संभाल रहे है। ऐसे में अब रेवाड़ी की आंगनवाडी में दाखिला करवाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button