Delhi News: गणतंत्र दिवस की झांकी में नजर आएगी रेवाडी की बेटी प्रियंका

PIRYNKA SHRMA

धारूहेडा: कसबे के गांव मालपुरा की बेटी प्रियंका इस बार 26 जनवरी में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार इनफोरमेशन टैक्नोलोजी की झांकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगी।फिर आया भिवाडी से दूषित पानी: दिल्ली जयपुर हाईवे हुआ लबालब

republic day 1

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पंथ पर परेड और झांकियां मुख्य आकर्षण होती है।मालपुरा के रहने वाले महेंद्र शर्मा ने उनकी बेटी प्रियंका पिछले 2 साल से यहां आने का प्रयास कर रही थीं परन्तु किसी कारण वश उनका चयन नहीं हो पाया।रेवाड़ी खेतों मे दोडते हुए टाईगर की वीडियो वायरल, इन गांवो के लोगे रहे सावधान, चौथे दिन सर्च अभियान शुरू

PIRYANAKA

लेकिन इस बार उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई इस बात को लेकर गांव में बहुत खुशी का माहौल है। प्रियंका के माता-पिता दादा-दादी को इस बात पर बहुत गर्व है। प्रिंयका शर्मा ने बताया कि झांकी में हम कुल 11 कलाकार है। प्रिंयका रेवाडी केएलपी कॉलेज बीए त़तीय की छात्रा है।