धारूहेडा: कसबे के गांव मालपुरा की बेटी प्रियंका इस बार 26 जनवरी में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार इनफोरमेशन टैक्नोलोजी की झांकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगी।फिर आया भिवाडी से दूषित पानी: दिल्ली जयपुर हाईवे हुआ लबालब
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पंथ पर परेड और झांकियां मुख्य आकर्षण होती है।मालपुरा के रहने वाले महेंद्र शर्मा ने उनकी बेटी प्रियंका पिछले 2 साल से यहां आने का प्रयास कर रही थीं परन्तु किसी कारण वश उनका चयन नहीं हो पाया।रेवाड़ी खेतों मे दोडते हुए टाईगर की वीडियो वायरल, इन गांवो के लोगे रहे सावधान, चौथे दिन सर्च अभियान शुरू
लेकिन इस बार उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई इस बात को लेकर गांव में बहुत खुशी का माहौल है। प्रियंका के माता-पिता दादा-दादी को इस बात पर बहुत गर्व है। प्रिंयका शर्मा ने बताया कि झांकी में हम कुल 11 कलाकार है। प्रिंयका रेवाडी केएलपी कॉलेज बीए त़तीय की छात्रा है।