Rewari: महिला गई थी देवरानी के घर, वापिस आई तो घर से नकदी व जेवरात गायब

Kosli News, Best24News : जिले में चोरो को पुलिस का कोई भय नहीं है। चोर भाकली गांव से सूने मकान से दिनदहाडे करीब 5 तोला सोना व करीब 20 हजार रूपए नकदी चुरा ले गए। जब महिला घर आई तो सामान बिखरा देखकर होश उड गए।Political News: शिलान्यास की आड में रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने भाजपा की खोली पोल

थाना कोसली पुलिस को दी शिकायत में गांव भाकली निवासी शर्मिला ने बताया कि गुरुवार के किसी काम से अपनी देवरानी के घर गई हुई थी। उसने घर को बाहर से कुंडी लगा दी।
करीब एक घंटे के बाद जब वह वापस घर आई तो घर का गेट तो पहले की तरह बंद मिला, लेकिन अंदर कमरों में समाान बिखरा मिला।Haryana: लडकी ने ऐसी चली चाल की व्यापारी दौडा चला आया, पुलिस ने ठगों को ईंट का जबाब दिया पत्थर से
नकदी व जेवर चोरी: चोर अलमारी से 20 हजार रुपए नकदी, 1 तोला सोने के टॉप्स, एक जोडी सोने की चांद-पातड़ी1.5 तोले की सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी, सोने के कान के कुंडल, चार जोडी चांदी की पाजेब व अन्य सामान गायब मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।