Rewari: मौत के सायें में जी रही कर्मी, खंडर भवन में चल रहा उपतहसील

Best24News, Kosli news :  करोडो रूपए का राजस्व देेने के बावजूद कोसली के  (kosli News) नाहड में उपतहसील खंडर भवन में चल रही है। 50 से अधिक कर्मचारी मोत के साये मे काम कर रहे है। जबकि पिछले 13 साल पहले इस भवन को कंडम घोषित किया जा चुका है। इस भवन को लेकर अधिकारी क्यो गंभीर नहीं है।RWA REWARI पांच पदो के लिए चुनाव 11 को, जानिए कौन कौन है मैदान में

up tehcil nahad

60 साल पुराने भवन मे चल रही उपतहसील

बता दे कि 60 वर्ष पुराने पंचायत समिति भवन में सब तहसील चल रही है। करोड़ों रुपये की पंचायत द्वारा जमीन देने के बाद भी सब तहसील भवन नहीं बन पा रहा है। इतन ही नहीं सब तहसील परिसर में ना तो पीने के पानी कि कोई सुविधा है और ना ही यहां बैठने के लिए कोई सुविधा है।

 

2014 में स्थापित हुई थी उपतहसील

वर्ष 2014 में नाहड में (Rewari News) उपतहसील बनाई गई है। ब्लाक समिति का नया भवन बन गया और इस जर्जर भवन में सब तहसील का विधिवत रूप से चल रही है। अब ये बिल्डिंग कंडम हो चुके है, ऐसे मे जान हथेली पर लेकर कर्मचारी काम कर रहे है।

करोडो रूपए की जमीन दी फिर भी नहीं बना भवन

पांच साल पूर्व नाहड़ पंचायत ने करोड़ों रुपये की कीमती जमीन सब तहसील कोसली को इस उद्देश्य के लिए दी कि यहां सब तहसील का अपना भवन बने और लोगों को सुख सुविधाएं मिलें लेकिन पांच साल का लंबा समय बीत जाने के बाद भी सब तहसील का भवन बनना तो दूर इस विषय में अभी सरकार को प्रपोजल तक नहीं भेजा गया है।Dog Attack : Rewari में खूंखार कुत्तों का आतंक, थ्री व्हीलर से उतरते ही 8 श्रमिकों पर किया हमला