मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: जोनावास में हथियार के बल पर मारपीट कर छीने फोन

On: July 22, 2023 1:38 PM
Follow Us:

छोटे भाई ने की लव मैरिज, लडकी पक्ष के लोगो ने काटा बबाल
धारूहेड़ा: कस्बे के गांव जौनावास में बीती रात को रेवाडी के डेढ दर्जन युवकों ने एक परिवार पर कातिलाना हमला बोल दिया। बदमाशो ने दो युवको व उनकी मां के साथ मारपीट की तथा घर में तोड फोड करते हुए फोन भी छीन ले गए।Rewari: कैंटर ने टैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, बडा हादसा टला

बदमाश तीन चार गाडियो में हथियार के साथ आए थे। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जोनावास के रहने वाले भगवान दास ने बताया कि उनके पिता की मौत हो चुके है। वे पांच भाई है। उसके छोटे भाई परसुराम उर्फ अनिल ने रेवाडी की रहने वाली नीकिता से लव मैरीज की हैं। वे फिलहाल कहां रह रहे है उनको नही पता है।

यह भी पढ़ें  Haryana New IMT: हरियाणा में जल्द बनेंगे 10 नए आईएमटी, इन लोगों को मिलेगा रोजगार

Thana Dhr 2

 

घर में घुसकर की मारपीट
वह अपने परिवार के साथ सोया हुआ था कि करीब 15 आदमी अपने हाथो में लाठी डन्डा छुरे वा रोड तथा बन्दूक लेकर आये तथा एकदम हमला बोल दिया। कहने लगे कि हमारी लडकी कहा है या तो हमारी लडकी हमारे हवाले कर दो नही तो हम तुम्हारे पूरे परिवार को मौत के घाट उतारेंगे।Rewari: खरखड़ा कालेज की हर साल छपेगी मैंगजीन: डा. अर्चना

आरोपितो ने उसके सिर में तथा बाये हाथ की बाजू मे चोटमारी । मेरे भाई रोहित को दहने पैर तथा दहने हाथ मे चोटे मारी, जबकि मेरी माँ कमर में डन्डो से चोटे मारी।

यह भी पढ़ें  Rewari Accident: NH 48 पर साबन पुल के पास डायल-112 कार ने बुजुर्ग को कूचला

जब शोर मचाया मेरा भाई अमीत व अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा हमको छुडवाया। बाद में गाडियों सहित भाग गये। इसके बाद हमने स्वजनों ने घायलो को रेवाड़ी भर्ती करवाया गया। उनका आरोप है ओरोपितो ने दोनो के फोने तोड दिए तथा फोन को साथ ले गए। पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने, तोड फोड करने, फोन छीनने व आमर्ज एक्त के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now