Rewari News: राव तुलाराम पार्क को ही बना दिया डंपिंग यार्ड: चिरंजीव राव

tularam park

Rewari News : सफाई अभियान व कूडा उठाने के लिए हर साल नगर ​परिषद करोडो रूप्ए खर्च करती है। लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा है। जहां जगह जगह बनाए जा रहे डंपिंग यार्ड से पहले ही लोग परेशान थे, वही अब रेवाड़ी के तुलाराम पार्क में भी डंपिग यार्ड बना दिया है।

रेवाडी स्थित राव तुलाराम पार्क में डाले जा रहे से कुडे से लोग पेरशान हैं। स्थानिय निवासियों ने अपनी समस्या विधायक चिरंजीव राव को सुनाई उसके बाद विधायक चिरंजीव राव मौके पर पंहूचे और स्थानीय लोगों की समस्या सुनी।

लोगों ने बताया कि राव तुलाराम पार्क के पास अस्थाई डंपिंग यार्ड बना दिया है। जहां पर रोजाना कुडा डाला जा रहा है और जिसके चलते नाले का पानी भी वहीं खडा हो जाता है और आस पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

mla rewari chiranjiv

कई लोग बिमारी से ग्रस्त हो गए हैं। समस्या सुनने के बाद विधायक चिरंजीव राव ने समस्या का समाधान जल्द आश्वासन दिया और वहीं से सीधे ही जिला उपायुक्त के पास पंहूचकर लोगों की समस्या से अवगत कराया।

जिला उपायुक्त ने भी समस्या का समाधान जल्द कराने को कहा। इसके अलावा विधायक चिरंजीव राव ने मसानी बराज की समस्या से भी जिला उपायुक्त को अवगत कराया। विधायक चिरंजीव राव ने जिला उपायुक्त को बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मसानी बराज का दौरा भी किया था। हाल ही में वहां पर बांध के टुटने की वजह से भारी मात्रा में पानी खलियावास और आसपास के गांव में पानी भर रहा है।

जिसपर जिला उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए वहां पर बांध से आ रहे पानी को रूकवाया। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि अभी तो दूषित पानी रूक गया है लेकिन इसका स्थाई समाधान करवाया जाए I

 

स्थाई समाधान यही है कि इस पानी को ड्रेन नंबर 8 से जोडा जाए। इसके अलावा जब तक ड्रेन नंबर 8 में नही जोडा जाता है तो कम से कम एसटीपी से पानी गंदा न आए। वहां से आने वाले पानी को ट्रीट किया जाए ताकि ग्रामिणों को हो रही समस्या का समाधान हो सके।