DTP, Rewari News: एक ओर हरियाणा सरकार अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रोप्टी डीलर नियमों को ताक पर रखकर नई कॉलोनियां विकसित करने में लगे हुए हैं। Haryana: MLA अभय चौटाला को मीडिया सेंटर रेवाड़ी में धुसने से क्यों रोका, जानिए फिर क्या हुआ
डीटीपी की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को डवाना गांव में करीब 2 एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी के निर्माण पर जेसीबी चलवा दी। अवैध कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
जिला योजनागार अधिकारी मंदीप सिंहाग की अगुवाई में मंगलवार को टीम पुलिस बल के साथ गढी बोलनी रोड पहुंची। वहां डवाना गांव में करीब दो एकड में विकसित हो रही कॉलोनी के 8 डीपीसी, 7 चार दीवारी को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। Rewari: मधुमक्खी पालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाला हरिद्वार से काबू
अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। यह लोग प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों को कॉलोनी जल्द नियमित होने का झांसा देकर प्लॉट बेचने का काम कर रहे हैं। उनके चंगुल में आकर प्लॉट खरीदने वाले लोग जब निर्माणकार्य शुरू करते हैं, तो डीटीपी का दस्ता उनके अरमानों पर जेसीबी का पंजा फेर देता है।
ऐसे में लोगों को दोहरे नुकसान का सामना करना पड़ता है। डीटीपी की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, परंतु पुलिस बल की मौजूदगी में उनकी एक नहीं चल पाई।