Rewari News: केनरा बैंक की एक ओर शाखा स्थापित

रेवाड़ी में केनरा बैंक की एक ओर शाखा स्थापित
रेवाड़ी में केनरा बैंक की एक ओर शाखा स्थापित

Rewari News: यहां दिल्ली ​रोड पर केनरा बैंक की एक ओर शाखा स्थापित की गई। शाखा शुभारंभ राजीव यादव हरियाणा प्रभारी, अनुपम महाप्रबंधक अंचल कार्यालय करनाल, सीएस तोमर उपमहाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय गुरूग्राम, निरंजन लाल जीवड़ा द्वारा किा गया।

इस मौके पर मुख्यातिथि राजीव यादव ने उपस्थित लोगों को सरकारी बैंकिग सेवाओं को उपयोग करने व बैंक अधिकारियों को जनता के कार्य जल्द से जल्द उनकी सुविधानुसार करने का आग्रह किया।

canera bank rewari 2

जीएस अनुपम और सीएस तोमर ने भी लोगों को संबोधित किया और केनरा बैंक की जनहित योजनाओं का लाभ उठाने व केनरा बैंक में अपनी आस्था बढ़ाने का भी आग्रह किया।

ये रहे मौजूद: शाखा परिसर के उद्घाटन कार्यक्रम में लख्मीचंद पार्षद, लोकेष पार्षद, सुखवीर जीवड़ा, मुकष्श जाहिदपुर, संजय लुहाना व रोहित नयागांव और अन्य सभी लोगों का शाखा प्रमुख रणधीर यादव ने पहुंचने पर धन्यवाद किया गया। महाप्रबंधक और उपमहाप्रबंधक ने शाखा प्रमुख प्रदीप प्रबंधक, नवीन केनरा बैंक अधिकारी व अन्य सभी स्टाफ को नए परिसर भवन की शुभकामनाएं दी