Rewari News : बिजली बोर्ड की तारो की मरम्मत कार्य समय समय पर किया जाता है। इसी केि (Rewari News )चलते रेवाडी सेक्टर.10 स्थित 33केवी पावर हाउस में मरम्मत कार्य के चलते बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
Haryana News: Pataudi Road Railway Station का मनाया जन्मदिन, केक काटकर मनाई खुशियां
पावर हाउस के इंचार्ज प्रभुदयाल ने बताया कि मरम्मत के बाद फीडर पैनल बदलने से बार.बार फाल्ट की समस्या पर रोक लगेगी। समस्या के समाधान के लिए मरम्मत कार्य किया जाएगा।
Chandigarh Mayor Election: चुनाव जीत पर आम आदमी पार्टी का जश्न
जानिए कहां की बिजली रहेगी बधित: इस मरम्मत कार्य के चलते आजाद नगर, शिव नगर, अंसल टाउन, विजय नगर आदि फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।