Rewari: धारूहेड़ा SHO ने पंप संचालक व दुकानदारों की ली बैठक, पढिए क्या दिए निर्देश

sho

सीसीटीवी लगाने व सुरक्षा नियमों की पालना करने के दिए निर्देश
Rewari : थाना प्रबंधक धारूहेड़ा व थाना प्रभारी सेक्टर 6 द्वारा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों, स्वर्णकारों, दुकानदारों व शराब के ठेकेदारो के साथ शनिवार को एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया । Rewari

 

थाना प्रभारी जगदीश व संजय कुमार ने सभी को सुरक्षा संबंधी नियमों की पालना दृढ़ता से करने व ज्यादा से ज्यादा अच्छी किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस मौके पर सीसीटीवी फुटेज डीवीआर कैमरो की रिकॉर्डिंग जमीनी स्तर पर रखरखाव करने के दिशा निर्देश दिया।Rewari

 

करीब 3 घंटे चली मीटिंग में विचार विमर्श के साथ कैमरों CCTV  की महत्ता के बारे ने जागरूक किया। इस मौके पर दुकानदारो ने पुलिस से कई प्रशन भी लिये। शांतिपूर्वक मीटिंग संपन्न हुई व नियमो को लेकर आपस ने विचार शेयर किए।Rewari

 

इस मौके पर सभी को पुलिस टीम के साथ Whatapss ग्रुप में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। जिस इलाके में ज्यादा चोरी की वारदातें ज्यादा हो रही है वंहा पर गश्त् बढ़ाई जाएगी।Rewari