Rewari: ब्रेकर पर संकेतक व रोड पर सफेद पट्टी लगाने की मांग

रेवाड़ी: सदी में कोहरे के चलते आजकल हादसे हो रहे है। गांव चांदावास निवासी संजीव कुमार ने पीडब्लूडी के एक्सइन व एसई को मेल व पत्र के माध्यम से ​गांव के पास बने ब्रेकर पर संकेतक बार्ड लगाने, गांव के पास गांव के नाम को बार्ड लागने व सडक पर सफेद पटटी लगाने की मांग की है।रेवाड़ी के गांव बुडाना में नहीं पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा वेन, प्रशासन की लापरवाही आई सामने
chandawas 1

उन्होनें बताया कि सर्दी के चलते कोहरा होने लगा है। चांदावास बेरली रोड पर रोजाना बडी संख्या में वाहन चलते है। कई स्कूलो की बसे जाती है। गांव के पास अक्सर भीड भाड बनी रहती है।

रेवाड़ी सहित पूरे हरियाणा में दो दिन लागू रहेगी धारा 144, जानिए क्यों ? हादसा रोकने के लिए गावं के पास ब्रेकर तो बनाया हुआ है, लेकिन कोई संकेतक नही है। ऐसे में कोई हादसा सकता है। संजीव ने विभाग ने संकेतक लगाने व सडक पर सफेद पट्टी लगाने की मांग की है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan