Rewari Crime News: गोतस्करों ने मारी PCR को टक्कर, पलटने से बाल बाल बची, बंफर व लाईट क्षतिग्रस्त

धारूहेडा: सुनील चौहान। राजस्थान से गायों को गोकशी के लिए ले आ रही पिकअप ने नंदरामपुर बास रोड पर अलावलपुर के पास  कसौला थाने की पीसीआर को टक्कर मार दी। जिसमें पीसीआर क्षतिग्रस्त हो गई तथा पलटने से बाल बाल बच गई। गौतस्कर वाहन सहित भागने में कामयाब हो गए।
शनिवार रात को एनएच-8 पर गश्त कर रहे कसौला पुलिस को वीटी मिली की एक पिकअप राजस्थान से गाय भरकर गोकसी के लिए राजस्थान से धारूहेडा की आ रही है। गढी बोलनी चौकी से पीसीआर  में ईएचसी महेंद्र सिंह, ईएचसी श्रीगभवान ने सूचना पाकर हाईव न  71 पर  संंगवाडी के पास बेरीकेट लगाकर नांका बंदी कर दी। गौतस्कर की पीआरआर आती ​हुई दिखाई दी। पुलिस ने पिकअप को रोकने को इशारा किया तो चालक ने ब्रैक लेकर दोबारा से पिकअप को दौडा दिया। पीसीआर नंबर 3 ने पिकअप का पिछा किया तो नंदरामपुर बास रोड पर अलावलपुर के पास गोतस्करो की पीसीआर ने बैक करते हुए तेज गति से पुलिस की पीसीआर को टक्कर मार दी, जिससे पीसीआर की लाईट व बंफर टूट गई तथा पीसीआर बंद हो गई। इसी बीच मौका पाकर गोतस्कर खुशखेडा की ओर फरार हो गए। गोतस्करों की टक्कर से पीसीआर पलटने से बाल बाल बच गई। थाना धारूहेडा पुलिस ने ईएचसी महेंद्र सिंह की शिकायत पर हरियाणा गौवंश सरंक्षण, पुश क्रूरूता अधिनियम, गाडी की टक्कर मारकर गाडी क्षतिग्रस्त करने व हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।