मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari AIIMS: BJP नेताओं की खिंचतान से अटका AIIMS शिलान्यास: चिरंजीव राव

On: November 6, 2023 5:30 PM
Follow Us:

AIIMS: रेवाड़ी के गांव माजरा में प्रस्तावित 22 वें एम्स निर्माण का मामला भाजपा नेताओें की आपसी खीचतान के चलते लटका हुआ है। लंबे समय से AIIMS का इंतजार कर रहे लोगों का सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है। गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

जिम स्थापित कर व्यायाम के लिए किया प्रेरितएम्स बनाओ संघर्ष समिति की ओर से करीब एक माह से धरना प्रदर्शन कर रही है। सोमवार को धरना स्थल पर महिला महापंचायत की गई। महिलाओं ने कहा कि सरकार की नीयत में खोट है। आये दिन नए नए बहाने बनाकर कार्य को रोका हुआ है।

विधायक ने कसा तंज: रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है। विधायक ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और बीजेपी नेताओं की खिंचतान में इलाके का नुकसान हो रहा है। चुनावी फायदे के लिए एम्स के निर्माण को लटकाया हुआ है।IMG 20231106 WA0096 11zon

यह भी पढ़ें  हरियाणा के रेवाड़ी में इन्फ्लूएंजा के मिले 3 मरीज, सैंपल भेजे रोहतक

प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एम्स की घोषणा की, लेकिन आजतक एम्स की आधारशिला रखी जाना ये सरकार की नियत को दर्शाता है।

हाल में टेंडर करके रद्द करना भी देरी करना का एक हिस्सा है। चिरंजीव राव ने कहा कि 9 साल पहले पहली बार मुख्यमंत्री ने एम्स की घोषणा की थी। एम्स नहीं बना तो इलाके के लोगों ने आंदोलन करना पडा।Haryana: महाराजा अग्रसेन ने ही यज्ञ के द्वारा किया पशु बलि को बंद :बंडारू दतात्रेय

लोगों का कहना है कि माजरा एम्स के बाद देश के जिन एम्स की घोषणा हुई थी। उनका निर्माण शुरू हो चुका है, लेकिन रेवाड़ी का एम्स लटकता हुआ है, लोगों की मुख्य मांग है कि एम्स की जल्द आधारशिला रखी जाए और एम्स की क्लास अस्थाई भवन में शुरू की जाए।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: डीजे संचालक पर हमला, जान से मारने की धमकी

एम्स बनाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता और महिलाओं ने कहा कि एम्स उनका हक है, जिसे वो लेकर रहेंगे। पहले भी एम्स के लिए उन्होने लंबा आंदोलन किया था और अब फिर दोबारा आंदोलन करने के लिए तैयार है। समिति ने चेतावनी दी है अगर जल्द से जल्द शिलान्यास नही हुआ तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।Haryana: महाराजा अग्रसेन ने ही यज्ञ के द्वारा किया पशु बलि को बंद :बंडारू दतात्रेय

विधायक चिरंजीव राव ने कहा बजट में एम्स के लिए सरकार ने कोई पैसा ही पारित नहीं किया है तो फिर टेंडर कैसे लगेंगे। टेंडर वाली बात भाजपा सरकार झूठ बोल रही है तभी कभी तो कंपनी का बहाना लगाया जा रहा है तो कभी कोई और बहना, जबकि असलियत चुनाव आते देख भाजपा सरकार द्वारा जनता को एक बार फिर ब्रगलाने की कोशिश की जा रही है।IMG 20231106 123336 11zon

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Update: दिवाली के मौके पर हरियाणा का बिगड़ा मौसम, IMD ने दिया ताजा अपडेट, जानें पूरी जानकारी

टेंडर के लिए पहले सरकार ने 3 नवंबर तक का समय अपनी साइट पर डाला था लेकिन 3 नवंबर तक का इंतजार न करके पहले ही कंपनी के बहाने से टेंडर को रद्द कर दिया। इससे सरकार की मनसा पर सवाल उठता है क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार एम्स को केवल राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहती है और पिछले चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में भी एम्स के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट हथियाना चाहती है।

लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। सबसे बड़ी बात है जब बजट में एम्स के लिए पैसा ही नहीं दिया तो सरकार एम्स कहां से बनवाएगी। विधायक चिरंजीव राव ने कहा जनता अब जान चुकी है कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में जिस तरह से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और सैनिक स्कूल बना था इस तरह से यहां पर एम्स भी कांग्रेस पार्टी ही बनवाएगी।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now