Republic day: जैन मंदिर मेंं हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र ​दिवस

धारूहेडा: “बिजनोर वेलफेयर सोसायटी भिवाडी” एवँ “सकल जैन समाज – अतिशय क्षेत्र “सर्वोदय तीर्थ” धारूहेड़ा” के सौजन्य से हर वर्ष की तरह गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय ध्वजारोहण” का कार्यक्रम हर्षोल्लास मनाया गया। बिजनोर वेलफेयर सोसायटी भिवाडी” के संरक्षक और पदाधिकारियों के साथ साथ धारूहेड़ा सेक्टर 6 के समाजसेवी डीक शर्मा एवँ अतिशय क्षेत्र “सर्वोदय तीर्थ” धारूहेड़ा” के ट्रस्टी प्रद्युमन जैन एवँ सुरेश जैन ने राष्ट्रीय गान वाचन कर ध्वज का अभिनंदन किया गया।

हरियाणा में मिनी लोकडाउन: दुकानदारों को राहत, अब 7 बजे तक खोल सकेंगे दुकान


हम सभी में मिलजुलकर राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण कर एवँ बच्चो द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुति से सभी के मन को आनंदित कर देश भक्ति का परिचय दिया। बच्चों में भी देश , धर्म के प्रति संस्कार बनाने का अतिशय क्षेत्र “सर्वोदय तीर्थ” का प्रयास है। इस अवसर पर प्रद्युमन जैन ट्रस्टी ने बच्चो को आयुर्वेद की बूस्टर सिरप उत्तम स्वास्थ्य हेतु वितरण की गई।

एक्स पैरा मिलिट्री कैंटीन में गणतंत्र दिवस पर लगाया भंडारा

 

धारूहेडाpera

26 जनवरी गणतंत्र दिवस को एक्स पैरा मिलिट्री कैंटीन धारूहेड़ा में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्र की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें कोविड नियमों का पालन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने लड्डू, हलवा, पेठा, पूरी व सब्जी का स्वाद लिया। इस मौके पर अशोक कुमार पीटीआई, सुरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, हर्वेश, मुकेश सैनी, धीरज सैनी, कुशल, रमन आदि मौजूद थे।

नपा धारूहेड़ा में कार्यकारी चेयरमैन सत्यनारायण व कापडीवास में पूर्व विधायक के भतीजे ने किया ध्वजारोहण

शांति लोक सोसाइटी रेवाडी मे गणतंत्र दिवस का :
रेवाडी: सेक्टर तीन स्थित शांति लोक सोसाइटी में गणतंत्र दिवस का समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें ध्वजारोहण पूर्व प्रधान रामवीर यादव ने किया सोसायटी के प्रधान वेद प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में देशभक्ति की भावना जाती है तथा समाज के प्रति सोसाइटी की तरफ से अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वाह किया जाएगा।

कमांडो देवेंद्र कुमार को मिला गवर्नर मैडल , क्षेत्र का किया नाम रोशन

सोसायटी के सचिव जगजीत सिंह यादव ने कारगिल युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि आज के युग में बच्चों को देशभक्त होना चाहिए और समय-समय पर किस तरह के आयोजन से समाज के बेहतर संदेश जाता है रामवीर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में जिस तरह से नशाखोरी तथा अनेक विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं उन से निजात पाने की जरूरत है तथा भविष्य में इस तरह के आयोजन करवाने का संकल्प लिया .इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक शेर सिंह यादव, दीपक यादव, रामपाल यादव, अशोक यादव, देव प्रकाश यादव, इंदर यादव ,बाबूलाल यादव तथा प्रेस प्रवक्ता डॉ नवीन अधलखा मौजूद थे