Rajasthan News: भिवाड़ी शहर को क्लीन एंड ग्रीन स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा ताकि इस ओर उद्योगपतियों का रुझान बढ़ाया जा सके। इसके साथ ही भिवाड़ी में लंबे समय से चली आ रही जल भराव, वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण की समस्या का भी समाधान किया जाएगा।
राजस्थान सरकार की ओर से बजट पेश किया गया। मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि भिवाड़ी खैरथल के औद्योगिक क्षेत्र में फ्लैटेड फैक्ट्री की व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके साथ ही प्लग एंड प्ले मॉडल पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
भिवाडी बनेगा स्मार्ट सीटी: बता दे कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में भिवाडी का भी शामिल किया गया है। इसी तर्ज पर आगामी 3 सालों में भिवाड़ी शहर को क्लीन एंड ग्रीन इको शहर बनाया जाएगा। जिससे एक ओर रोजगार के द्वार खुलेगे वहीं औद्योगिक क्षेत्र का भी विस्तार होगा।
बता दे कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर आगामी 3 सालों में भिवाड़ी शहर को क्लीन एंड ग्रीन इको शहर बनाने की घोषणा की है। अब देखना है विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर को कैसे स्मार्ट सीटी बनाया जाएगा। Rajasthan News
जिस तरह से केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स में 12 लाख की छूट दी है उससे उद्योगपति काफी खुश है। इसी तरह भिवाड़ी के उद्योगपतियों ने राज्य बजट में की गई घोषणा को लेकर खुशी जताई है।

















