Political News: कांग्रेसी रेवाड़ी विधायक पहुंचे सीएम दरबार, रेवाड़ी की समस्याओं को लेकर क्या बोले

NAYAB CHIRANJIV

Political News: रेवाडी पंजाबी मार्केट में दुकान धसने के बाद से आज तक भी मार्केट खुल नही पा रही है, उनकी रोजी रोटी के लाले पडे गए हैं। इसलिए पीडित व्यापारियों को मुआवजा मिलना चाहिए। इसके अलावा शहर में अन्य भी कई भवन जर्जर हो चुके हैं उनको भी चिंहित करवा जाए ताकि भविष्य में किसी बडे हादसे से बचा जा सके।

पंजाबी मार्केट के व्यापारियों की समस्या को लेकर रेवाडी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ स्थित उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। विधायक चिरंजीव राव ने कहा दुकाने धंसने की वजह से व्यापारियों का भारी नुक्सान हुआ है।

कहा कि शहर के नालों की सफाई नही करवाई गई । बरसाती सीजन शुरू होने से पहले नालों की सफाई हो जानी चाहिए थी। लेकिन आज तक टेंडर भी नही दिए गए हैं। जिसके चलते शहर में जगह जगह पानी भरा हुआ है।

POLITICAL NEWS

इसके अलावा ब्रास मार्केट में नगर परिषद द्वारा जबरदस्ती तरीके से पार्किंग बनाई जा रही है जिसका विरोध ब्रास मार्केट वाले कर रहे हैं। ब्रास मार्केट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के आधीन आती है तो फिर नगर परिषद उस पर पार्किंग क्यों बनवा रही है।

वहां नगर परिषद की सरकारी पार्किंग बन जाएगी तो ब्रास मार्केट में आने वाले लोग अपना व्हीकल कहां खडा करेंगें। यह ब्रास मार्केट वालों के साथ बिल्कुल गलत हो रहा है।

 

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की गेस्ट फैकल्टी को नए सेशन के लिए अभी तक नही बुलाया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा उनको 1 जुलाई तक बुलाया जाना था लेकिन अभी तक नही बुलाया गया है। यह स्टाफ पिछले 10 सालों से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।

 

एसे में उनको नौकरी से हटाना ठीक नही है, उनका घर कैसे चलेगा। इसलिए तमाम गेस्ट टीचरों को दोबारा से बुलाकर विश्वविद्यालय में कार्य करवाना चाहिए।

इसके अलावा रेवाडी धारूहेडा के बस स्टैंड, लडकों के काॅलेज, मसानी बैराज का गंदा पानी, धारूहेडा के गंदे पानी से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जिस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तमाम समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।