REWARI

Omicron In India : सावधान! तेजी से बढ़ रहे देश में ओमिक्रॉन के मामले

Omicron In India : भारत में कोरोना के कहर के बाद नए वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से पैर पसार रहा है। दिल्ली और राजस्थान में फिर चार नए मामले मिले हैं जिसेक बाद अब देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर की तरह ही ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा संक्रमण फिर से महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहा है। वहीं ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है, जहां आज फिर चार नए मरीज मिले हैं. ओमिक्रॉन को लेकर पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से जांच में तेजी लाने के लिए भी कहा है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मंगलवार को चार नए मामले मिले हैं। ओमिक्रॉन मामलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि चार नए मामलों का पता चला है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है। 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल 35 कोविड रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कोरोना के भी 30 नए मामले:
इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही. शहर में इस घातक वायरस से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस महीने अब तक कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई है जबकि नवंबर में सात और अक्टूबर में पांच मरीजों की जान चली गई थी.

राजस्थान में भी मिले चार नए ओमिक्रॉन मरीज:

Haryana Weather Update
Haryana Weather: धुलंडी पर इस शहरों हुई में झमाझम बारिश, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान के जयपुर आज चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. पिछले दिनों विदेश से लौटे कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच करवाई गई थी, उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है. इसमें 3 मरीज सीकर के अजीतगढ़ के हैं, जो पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए परिवार के संपर्क में थे, जबकि यूक्रेन से जयपुर पहुंची युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। पिछले 24 घंटें में राजस्थान में 27 नए केस मिले है.

Dharuhera
Dharuhera: धुलंडी पर भजन कीर्तन व भंंडारे का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button