मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Night Domination Campaign: 1621 वाहनों की हुई जांच, 38 वाहनों के काटे चालान

On: July 15, 2023 5:22 PM
Follow Us:

रेवाड़ी ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
रेवाड़ी: जिला रेवाडी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार रात्रि को  नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। पुलिस रेवाड़ी द्वारा चैकिंग पार्टियों और नाकाबंदी द्वारा विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई।

95 जगह लगाए नाके
जांच अभियान के चलते 95 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया हैं तथा 66 व्यक्तियो के पर्चा अजनबी भरे गए हैं। चेकिंग के दौरान 1621 वाहनों की जांच की गई, इनमें से 38 वाहनों के चालान काटे गए। 4 मामले में एफआईआर दर्ज की गई।PP SEC 3 15.07.23

 

अवैध शराब बेचते तीन काबू

1 थाना जाटूसाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में गाव जाटूसाना निवासी प्रदीप पुत्र रोहताश को 13 बोतल अवैध देसी शराब रसीला संतरा के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: 15 लाख नकदी व लाखो रूपए के गहने लेकर युवती फरार

2 थाना माडल टाऊन पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में रेवाड़ी के मौहल्ला गुडिया सराय गुर्जर वाडा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र अशोक कुमार को 16 बोतल अवैध देसी शराब रसीला संतरा के साथ गिरफ्तार किया है।

3 थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में गुर्जरघटाल निवासी तेज गौरव पुत्र रोशनलाल को 15 बोतल अवैध देसी शराब रसीला संतरा के साथ गिरफ्तार किया है

Night Domination 3 15.07.23

अवैध हथियार के साथ एक आरोपी काबू

अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को सोहना टी-पोइंट NH-8 धारुहेडा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मंगलेश्वर निवासी अजय उर्फ मच्छर पुत्र जिलेसिंह के रूप में हुई है।Rewari: नाबालिग छात्रा प्रेमी संग फरार

 

पुलिस ने आरोपी अजय से 1 अवैध देशी पिस्टल, 1 अवैध देशी कट्टा व 3 जिन्दा रोंद बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें  केवाईसी अपडेट के नाम फ्राड: एनिडेस्क ऐप डाउनलोड कर लगाया 1 लाख 10 हजार का चूना
दो बाइक चोर काबू

चौकी सेक्टर-3 पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान चोरी की मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामपुरा की अम्बेडकर कालोनी नजदीक शिव मन्दिर निवासी सोनु उर्फ सिद्धार्थ पुत्र राजू उर्फ राजकुमार व कतोपुर बाल्मीकि बस्ती निवासी दीपक पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 2019 में रेवाड़ी के रेजांगला शहीद पार्क से चोरी शुदा मोटरसाईकिल को बरामद किया है।Night Domination 2 15.07.23

उदघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

नाहड चौकी पुलिस ने एक PO/ उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी दिनों से चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहा था आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में अलग से अभियोग धारा 174 ए आईपीसी के तहत भी अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें  शरारत: वाटर एटीएम का तोडा शीशा, मामला दर्ज

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा की नाईट डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य रात में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा आपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है।

नाईट डोमिनेशन करने पर आपराधिक और असामाजिक तत्वों में इस बात का भय भी बनता है की वह कोई गलत काम न करें। जिला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाती रहेगी।

.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now