हरियाणा: रेलवे यात्रियों के लिए बडी राहत की खबर है। एनसीआर के तीन रेलवे स्टेशनों का जल्द ही नवीनीकरण होगा। इतना ही इस योजना के चलते रेवाड़ी, गुरूग्राम व पाटोदी रोड रेलवे स्टेशन पर करीब 219 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।Rewari: NH 48 पर फिर भरा दो दो फीट पानी, रेंग रहे वाहन, टैंकर पलटा
मोदी करेगे शुभारंभ: केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने संसद भवन कार्यालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद दी। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण को लेकर बजट जारी हो गया है। इस तीनो योजनाओं को जल्द ही पीएम मोदी शुभारंभ करेंगें। इतना ही यात्रियों की मांग के चतले अगस्त महा से वंदे भारत का स्टॉपेज रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी होगा।
रेवाड़ी में बनेगी वॉशिंग लाईन : कंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि रेल मंत्री से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की स्थापना करने की पुरानी मांग के बारे में बताया गया। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन की स्थापना की जाएगी।पाकिस्तान निकाय के बाद अंजू से पति व बाप ने किया किनारा, भारत आएगी या नहीं, जानिए क्या है आगे का प्लान
जल्द ही मिलेगी ये सुविधाएं: रेलवे स्टेशनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ट्रेन डिस्प्ले, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग रूम आदि का निर्माण किया जाएगा। रेवाड़ी, गुरूग्राम व पाटोदी रोड रेलवे स्टेशन पर करीब 219 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।