तीन आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने रखा एक लाख का ईनाम
Nafe Singh Rathi : बहादुर गढ में रेलवे फाटक के पास दिनदहाडे इनेला नेता नफे सिंह राठी को गोलियो से भूनकर हत्या में पुलिस अहम सुराग मिला है।हरियाणा पुलिस द्वारा नफे सिंह हत्याकांड के शामिल तीन चिन्हित आरोपियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है।
Rewari Ajmer के बीच चलेगी Special train , कोसली स्टेशन पर भी होगा ठहराव
हत्या के उपयोग में लाई गई कार रेवाडी से बरामद
एसपी शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वारदात में इस्तेमाल गाड़ी रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन से बरामद कर ली गई है। एसएफएल की टीम ने उसका पूरा मुआयना कर लिया है। गाड़ी के मूल मालिक का पता लग चुका है। जल्द ही इसके मालिक को काबू कर लिया जाएगा।
Baba Roopadas Mandir: डूंगरवास में दो दिवसीय खेद कूद प्रतियोगिता 7 से
कई बार बेची जा चुकी है कार : रेवाडी रेलवे स्टेशन से बरामद हुए कार का जब रिकोर्ड खगांला तो पता चला कि यह गाड़ी कई बार बेची गई है। हर खरीददारी से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों तक यह गाड़ी कैसे पहुंची।
पुलिस ने तीन की पहचान की सार्वजनिक Nafe Singh Rathi
झज्जर पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इनेलो प्रदेशाध्यक्ष स्व. नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में चार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान निवासी नारनौल और अतुल नजफगढ़ शामिल हैं। एक अन्य आरोपी की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।