Murder in Rewari : गोली लगने से घायल हुए ठेकेदार की 25 दिन बाद मौत

रेवाडी: सुनील चौहान। गांव गोकलपुर के पास 30 मई की रात को गोली मारने के बाद घायल हुए शराब ठेकेदार सतीश की उपचार के दौरान जयपुर में मौत हो गई। मामले में पुलिस गोली मारने वाले आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और हत्या के प्रयास के इस मामले में हत्या की भी धारा जोड़ दी गई है।
पुलिस ने बताया कि खोल थाना क्षेत्र के गांव नांधा बलवाड़ी निवासी सतीश कुमार का गांव गोकलपुर जांटी में शराब ठेका था। सतीश कुमार 30 मई की रात को ठेके पर सेल्समैन का खाना लेकर जाने के साथ वहां से कैश लेकर आने के लिए रवाना हुए थे। जब वह ठेके के समीप पहुंचा तभी उन पर पीछे से किसी ने फायरिंग कर दी, जिसमें सतीश की पीठ पर गोली लगी। घटना के पश्चात सतीश ने घटना की जानकारी अपने दोस्त गांव बालियर खुर्द निवासी इंद्रसिंह को दी।
सूचना पर इंद्रसिंह अपनी कार लेकर मौके पर पहुंचा और उसे शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने मामले में इंद्रसिंह की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच सतीश की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जयपुर के निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया था। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि गोली मारने के इस मामले तीन युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही मामले में हत्या की भी धारा जोड़ दी गई है।