AI Technology का कमाल, हू बहू आवाज से कर रहे ठगी

AI

AI Technology : भले ही  Haryana Police ने ह​र जिलेंं में  Cyber crime  रोकने के लिए साइबर थाने खोल दिए हो। लेकिन शातिर लोगों को चकमा देने में कामयाब हो ही जाते है। आजकल शातिर दूसरे की लोगो हू बहू आवाज निकाल कर ठगी कर रही है।

हैलो राजन कैसे हो… नहीं पहचाना… हरे भाई में राजू बोल रहा हूं.. हां भाई राजू लेकिन ये नंबर तो तुम्हारा नहीं है। भाई ठीक कहा…. दिल्ली आया हुआ हूं मेरा फेान pay  काम नहीं कर रहा है। बेटा Admit l  है। मेरा पेयफोन काम नहीं कर रहा है।

yu  लगाते है चपट’ शातिर ने फोन पर दोस्त बताकर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस को दी शिकायत में गांव सुलखा निवासी समय सिंह ने बताया कि 27 जून शाम साढ़े 7 बजे के आसपास उसके पास एक नंबर से कॉल आई।

जिसमें सामने वाला व्यक्ति ने उसे अपना रिश्तेदार बताया। तब उपरोक्त शख्स ने समय के खाते में 20 हजार रुपये डालने की बात कही। मैसेज चेक करने को कहा। समय ने फिर 10-10 हजार रुपये दो बार उसके दिए गए नंबर पर भेज दिए। शातिर ने दोबारा 30 हजार रुपये भेजने की बात कहकर उसी नंबर पर भेजने को कहा।

उसने पैसे भेज दिए जब खाता चैक तो पता चला कि उसके पैसे उसके पास आए ही नहीं। उसके साथ ठगी हुई है। जब तक वह नंबर बदं है चुका होता है। हर दिन इसी तरह के खेल खेले जा रहे इै।