धारूहेड़ा: नंदरामपुर बॉस रोड पर गायत्रि मंदिर के निकट श्री मद भागवत सेवा समिति धारूहेड़ा एवं लड्डू गोपाल परिवार की ओर से आयोजित श्रीराम कथा में बुधवार को भारी भीड उमडी। कथा प्रवक्तागोपालाचार्य महारा ने राम कथा में गोस्वामी तुलसीदास महाराज की कथा श्रवण कराई ।
कहा कि ग्रन्थ अन्य पुराण सभी में संस्कृत भाषा है क्योंकि देव भाषा वेद भाषा है। संस्कृत भाषा को कोई साधारण मानव नहीं समझ नहीं सकता। इसलिए तुलसी दास ने सहज राम जी की प्राप्ति हो सके उसके लिए जनमानस के लिए रामचरितमानस प्रदान किया। जो मन से राम की सेवा करते हेै तो राम उन पर हमेशा कृपा करते है।
उन्होंने कहा कि राम जी की कथा श्रवण से पाप ताप संताप समाप्त हो जाते है। 16 दिसंबर को कथा के समापन पूर्ण आहूति के हवन व भंडारा आयोजित किया जाएगा।

















