Haryana: इस शहर में बनेगा IT HUB, नौजवानों की बल्ले बल्ले

IT HUB

हरियाणा: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि मानेसर क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा आईटी हब बनेगा। इतना ही नहीं निजी कंपनियां हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार प्रदान करेंगी।Haryana: ज्वैलिंग में हितेश का स्टेट के लिए चयन

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने एक साल में हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात मोबाइल के लिए सबसे बड़ी एटीएल बैटरी का हब भी बनेगा।

जेजेपी द्वारा फरीदाबाद, रेवाडी और गुरूग्राम जिलों में आयोजित विभिन्न सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करते हुए कहा हाल ही में हुई बारिश से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए उन्होंने ई-मुआवजा पोर्टल के जरिए राहत देने का फैसला किया है।IT HUB 2

किसान अपनी क्षतिग्रस्त फसलों का विवरण ई-मुआवजा पोर्टल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। उसके बाद उनके खातें में मुआवजा राशि भेज दी जाएगी।अब हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी NCC: कर्नल रणधीर सिंह

राज्य में 1,80,000 रुपये से कम वार्षिक आय वाले सभी परिवारों को पीले राशन कार्ड ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं और उन्हें अब एडीसी कार्यालयों, पार्षदों और विधायकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इतना ही पीपीपी में 58 साल पूरी होते ही ओटोमेटिक पैंशन बना दी जाती है। पेंशन के लोगो को कार्यालयो के चक्कर काटते की जरूरत नही है

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan