Haryana News: रेवाड़ी सोलह राही व बडा तालाब जीर्णोद्धार में घोटाला, चंढीगढ टीम ने लिए सेंपल

रेवाड़ी सोलह राही व बडा तालाब जीर्णोद्धार में घोटाला, चंढीगढ टीम ने लिए सेंपल

Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में निर्माणाधीन सोलह राही व बडा तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य जारी है। दोनों तालाबों में बने घाट, बावड़ियां व सीढ़ियों को संवारा जा रहा है। लेकिन कार्य को लेकर हुए घोटालो का मामला अब चंडीगढ तक पहुंच गया है।Haryana News

इसी के चलते शुक्रवार को चंडीगढ़ और गुरुग्राम की एक टीम रेवाड़ी पहुंची। टीम ने बड़ा तालाब में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा साथ ही वहां के सैंपल भी एकत्रित किए।Haryana News

गिर सकती है गाज: बता दे कि पिछले दिनों लोगों ने सोलह राही तालाब में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने को लेकर आवाज उठाई थी। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया। पहले रेवाड़ी प्रशासन की एक टीम ने भी तालाब का जायजा लिया था।Haryana News

solah-rahi-tej-talab-rewari-haryana
solah-rahi-tej-talab-rewari-haryana

वही अब चंडीगढ़ और गुरुग्राम की टीम ने जाकर सैंपल एकत्रित किए हैं। हालांकि टीम के पहुंचने से ठेकदार की नींद उठी हुई है।

रेवाड़ी सोलह राही व बडा तालाब जीर्णोद्धार में घोटाला, चंढीगढ टीम ने लिए सेंपल

SOLAH RAHI TALAB REWARI 2

गुणवत्ता पर उठे सवाल: गुणवत्ता की जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल जाएगा आखिर किस स्तर का निर्माण कार्य हो रहा है। जब टीम जांच कर चली गई तो कर्मचारी और ठेकेदार बातचीत में उलझ गए। साफ जाहिर है मामले में गोलमाल है। यहीं कारण है अब ठेकेदा की नींद उडी हुई है।Haryana News

पर्यटन की अपार संभावनाएं: दिल्ली-जयपुर हाईवे के निकट होने के कारण यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए इन तालाबों में भविष्य में नाव भी चलाई जा सकती है। इसी के चलते जीर्णोद्धार का कार्य जारी है। क्योंकि इन सरोवरों की छठा देखते ही बनती है। प्राचीन होने के साथ ही इनकी बनावट भी बेहतर है। भविष्य के लिए ये सरोवर पर्यटन के लिए कारगार हो सकता है।Haryana News