Haryana news: जुनून: पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को सजा होने पर ली थी प्रतिज्ञा, अब रिहा होने पर कटवाई दाढी

हरियाणा: सुनील चौहान।
दुनिया मे हर तरह इंसान बसे हुए है। किसी में कोई जुनून है वही सिरसा के गांव भरोखा के ओम प्रकाश नाई ने अजीब ही जुनून निकला।  इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा होने पर प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री जेल से रिहा नहीं होंगे तब तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। गुरुवार को इनेलो महिला विंग की प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला और इनेलो जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला गांव भरोखा पहुंचे। इनकी उपस्थिति में ओमप्रकाश ने अपनी दाढ़ी कटवाई। मौके पर सुनैना चौटाला ने उन्हें 5100 रुपये देकर सम्मानित किया।
सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को अपने कार्यकर्ता जान से प्यारे हैं। वे कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ मानते हैं। वहीं करीवाला ने कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के कार्यकर्ता झुकने और टूटने वाले नहीं हैं। वे पार्टी के प्रति समर्पित हैं। कार्यकर्ता अब दोगुनी ताकत से जुट जाएं और पार्टी को मजबूती प्रदान करें।

पूर्व सीएम की रिहाई पर बांटे लड्डू
जेबीटी भर्ती केस में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की सजा पूरी होने से इनेलो कार्यकर्ता उत्साहित हैं। सजा पूरी होने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने गांव जमाल में लड्डू बांटकर खुशी जताई। इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई से इनेलो पार्टी को और मजबूती मिलेगी। इस मौके पर डूंगर राम डूडी, घनश्याम डूडी, शतानंद बैनीवाल, मदन बैनीवाल, रामजीलाल, राजेंद्र कस्वां, सुनील भारी, अजय ज्यानी, मनीष, जुगलाल बैनीवाल ने लड्डू बांटकर खुशी जताई।