नववर्ष 2024 : रेवाड़ी वासियों के लिए अच्छी ख़बर, 9 साल के संघर्ष् की हुई जीत

year

रेवाड़ी: रेवाड़ीवासियों के लिए साल 2024 खुशिया लेकर आया है। दक्षिण हरियाणा के लिए अच्छी ख़बर आई है। कई सालो से जिल एम्स के लिए लोग संघर्ष कर रहे थे उसका रास्ता अब साफ हो गया है। Rewari: बेटी के जन्म पर पिता ने किया रक्तदान

नववर्ष में Rewari AIIMS के निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए टेंडर भी अलोट कर दिया गया है। जैसे की कार्य शुरू होगा उसके बाद बस अब प्रधानमंत्री से समय मिलते ही आधारशिला रखी जाएगी।AIIMS

9 साल बाद चला सघर्ष: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीणों ने आंदोलन किया, कई महीने चले आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मनेठी एम्स बनाने की घोषणा की। जिसके बाद मनेठी में एम्स निर्माण का टेंडर निकाला गया था। लेकिन तभी मनेठी की जमीन पर पर फॉरेस्ट एडवायजरी कमेटी ने रोक लगा दी, फिर मामले ठंडे बस्ते में चला गया।

तीन माह से आंदोलदन जारी:

जिसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि एम्स के लिए जमीन उपलब्ध करा दो वे एम्स का निर्माण करा देंगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने निर्धारित रेट पर जमीन देने का प्रोसेस शुरू किया। माजरा भालखी गाँव के ग्रामीणों ने जमीन उपलब्ध कराई। लेकिन कानूनी अड़चन, निर्माण से पहले की जाने वाली प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगता गया और एम्स का इंतजार भी बढ़ता चला गया।हरियाणा में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी, जानिए आपके शहर मै कैसा रहेगा मोसमAIIMS LATTER

इतने करोड का छूटा टेंडर
1230 करोड़ की लगात से रेवाड़ी जिले के Majra AIIMS का निर्माण होना है। इस कार्य को पूरा करने का अनुमानित समय 22 महीने तय किया गया है। कुल मिलाकर लंबे इंतजार के बाद नववर्ष 2024 में एम्स निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है।

AIIMS

 

कई जिलों को होगा फायदा, 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
रेवाड़ी में एम्स के बनने के बाद यहां के लोगों को खासकर रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल व फरीदाबाद समेत राजस्थान के अलवर आदि जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा। एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हरियाणा को केंद्र सरकार की ओर से सौगात मिलेगी। एम्स 750 बिस्तरों का अस्पताल होगा।