मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Magician Shiv Kumar: कारटून व पबजी गेम चस्का बच्चों के लिए घातक

On: October 15, 2023 9:32 AM
Follow Us:

हरियाणा: आज से दस साल पहले जादूगर को बंंगाल का खेल माना जाता था। लेकिन आजकल यह खेल एनसीआर में खूब अपनी चमक दमक दिखा रहा है। हालांकि डिजीटल मोबइल तकनीकी के चलते आजकल के युवा इस खेल से मोह भंग हो रहे है। कारटून व पबजी गेम के चस्के ने इस सबको भूला दिया है। उन्होंने कहा कि ये कला लुप्त होती जा रही है.BSNL New Plan : कनेक्टिंग इंडिया ने मारा छक्का, जानिए क्या है प्लान, दूसरे कंपनियो की बोल्ती बंद

 

 

यह भी पढ़ें  Aravali Kisan Club की ओर से Phag Mahotsav 19 को, फाग संगीत व कतिवाओं से जमेगीं महफिल
रेवाडी में आज से दिखाएंगे झलक

अपने हुनर के दम पर यह जादूगर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं शिवक कुमार किसी परिचय के मोहताह नहीं है। इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड से लेकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक कितने ही अवार्ड इनके नाम हैं। वे अब हरियाणा के रेवाड़ी की बावल रोड स्थित हुडा ग्राउंड में जादूगर का शो करने जा रहे हैं!SHIV JADUGAR

इन कलाओं का करेंगे प्रदर्शन
जादूगर शिवकुमार अपने शो में पानी के अंदर मौत के चैलेंज, एक लड़की के 8 टुकड़े, नाग कन्या से जदुगार का युद्ध, जादूगर के हाथों द्वारा फूलों का बगीचा, बरमूडा ट्रायएंगल इफेक्ट ऑन स्टेज, हाथों से नोटों की वर्षा, डायनासोर और महात्मा गांधी प्रकट होना जादू कला दर्शायी जाएगी. इस शो के अंदर अंधविश्वास के खिलाफ और फर्जी बाबाओं पर भी 15 मिनट का शो रखा गया है.

यह भी पढ़ें  Education: धारूहेड़ा में बीपीएल परिवारों की बेटियों के लिए बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक निःशुल्क प्रवेश और कोचिंग

SHIV KR

सरकार से मदद की अपील

समय-समय पर सरकार से मांग भी की है कि सरकार इस कला को आगे बढ़ाने के लिए मदद करे और प्रोत्साहित करने के लिए कलाकारों को आवर्ड दे। वे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कई आवर्ड अपने नाम कर चुके हैं।RBI: 15 से अधिक बेंको पर करोडो रूपए जुर्माना, इस बैंक पर ठोका ताला

 

कुरीतियों के खिलाफ जगाएंगे अलख्
जादूगर शिवकुमार राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। बचपन से जादू की कला कर रहे हैं। भारत में वह करीब 24 हजार शो कर चुके हैं। उन्होंने कहा की जादू शो के साथ-साथ वो सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख भी जगाते हैं तथा समाज में ग्रोथ हो सके।

यह भी पढ़ें  Covid update rewari : रविवार को मिले 47 नए संक्रमित, रेवाडी में आकडा 168 हुआ पार

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now