Dharuhera News भारत विकास परिषद की ओर से सोहना रोड स्थित जांगड धर्मशाला में रविवार को निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है । Bharat Vikas Parishad

Bharat Vikas Parishad Dharuhera के अध्यक्ष राजेश सोनी, जिला सह समन्वयक परमजीत यादव व उपाध्यक्ष रमेश सचदेवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 300 से ज्यादा लोगों ने जांच करवाई। इस मौके पर नेत्र रोग, जरनल चेकअप एवं हड्डियों के डाक्टरों की टीम चैकिंग किया तथा परामर्श् दिया।Dharuhera News

इस मौके महिला अध्यक्ष मंजू गुप्ता, नरेंद्र यादव, अजीत, जितेंद्र यादव, देवेंदर , धर्मपाल, कंवरसिंह , प्रदीप, नानक खोला, राजेंद्र, बाबूलाल, संपत, सूबेदार चंद्र बोस, यशपाल मास्टर, प्रवीण सोनी, नरोतम जोशी आदि मोजूद रहे।Dharuhera News
















