Delhi: हीरो ने बनाई ऐसी कारगो, जो करती है स्कूटर व साईकिल दोनो का भी काम

नई दिल्ली: हीरो ने एक ऐसी साईकिल तेयार कि है तो साईकिल व स्कूटर दोनो का काम करती है। इस साइकिल की खूबी यही है कि जितनी देर तक आप कंफर्टेबल फील करें इसे पैडल कर सकते हैं और जब थक जाएं तो सिर्फ एक स्विच की मदद से इसे एक स्कूटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस साइकल के लिए आपको किसी भी तरह का पेट्रोल या डीजल खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आपको जरूरत है तो सिर्फ इसे चार्ज करने की।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच लोगों की सेहत और बजट दोनों का ही गणित गड़बड़ा सा गया है। कुछ पेट्रोल बचाने के लिए आम आदमी थोड़ी बहुत दूर पैदल चल भी ले, लेकिन गृहस्थी में रोजमर्रा का या छोटे-मोटे व्यवसाय से जुड़ा सामान लाना- ले जाना हो तो आपको वाहन का सहारा लेना ही पड़ेगा।

ऐसे में Hero की ये अपकमिंग शानदार Cargo साइकल आपके लिए सटीक विकल्प बन सकती है। Hero ने Lectro Trike को इस हिसाब से ही तैयार किया है कि ये आपकी शान की सवारी तो बने ही, लेकिन जरूरत पड़ने पर आपका छोटा-मोटा सामान भी ढो सके।

 

परफॉर्मेंस:

परफॉर्मेंस के लिहाज से बात करें तो इस साइकल की अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है। इससे ज्यादा रफ्तार से जाने पर एहतियातन ऑटोमैटिक ही साइकल का पॉवर कट हो जाता है। इसके अलावा इस साइकल को 60 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है, वहीं फुल चार्ज होने में ये साइकल 7 घंटे से ज्यादा का समय लेती है।

एक बार चार्ज करने पर ये साइकल 55 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इस रेंज के साथ छोटे शहरों, कस्बों और गांवों में आराम से रोजमर्रा का काम चलाया जा सकता है।

कार्गो की बात करें तो फ्रंट और रियर स्पेस मिलाकर इस साइकल में करीब 280 लीटर सामान लादा जा सकता है। इस क्षमता को इससे समझा जा सकता है कि मारुति-सुजुकी स्विफ्ट का बूट स्पेस (डिग्गी) सिर्फ 268 लीटर का ही है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं कि ये साइकल आराम से उतने वजन का सामान ले जा सकेगी जितना स्विफ्ट में ले जाया जा सकता है।

इसके अलावा इस साइकल की खास बात है कि ये बाइसिकल नहीं बल्कि ट्राइसिकल है। यानी कि इसमें दो नहीं बल्कि तीन पहिए दिए गए हैं। जानकारों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सामान के बोझ से Hero Lectro Trike का संतुलन ना बिंगड़ने पाए।

कंपनी ने अभी तक इस साइकल की लॉन्चिंग तारीख खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है कि ये साइकल जल्द लॉन्च होने वाली है। इसके अलावा इस साइकल की कीमतों के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इस साइकल के लिए कंपनी 40,000 से ज्यादा कीमत तय कर सकती है।

हालांकि कुछ लोगों को साइकल के लिहाज से इसकी कीमत ज्यादा लग सकती है। लेकिन आजकल बच्चों के लिए भी जो रेसिंग साइकलें बाजार में उपलब्ध हैं, उनकी कीमत भी दसियों हजार रुपए की होती है। फिर दूसरे नजरिए से देखा जाए तो साइकल से भले ही ज्यादा है, लेकिन किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से Hero Lectro Trike की कीमतें कहीं ज्यादा कम हैं।