धारूहेडा: सीआईए की कस्टडी से फरार हुए अपहरण कर लूटपाट के आरोपी को पुलिस ने रेवाडी से दबोच लिया है। बदमाश की गिरफतारी के बाद पुलिस को राहत की सास ली हैHaryana: अवैध कारोबार करने वाले प्रवीण कुमार की संपति पर नारनौल में चला बुलडोजर
सीआइए टीम उसे गांव जखाला लेकर गई थी। अचानक मुजरिम इंद्रजीत ने हेडकांस्टेबल विक्रम पर हमला करते हुए धक्का देकर फरार हो गया। वह एक घर की छत पर चढ गया तथा पुलिस को चकमा देकर छत से कूद कर फरार हो गया था। कोसली थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर बिरेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज किया था।
खालितानी समर्थक अृमपाल को इस गांव से काबू, जानिए अब क्या होगा
जानिए कौन है इंद्रजीत: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ आरोपित शातिर बदमाश है। इंद्रजीत पर धारूहेड़ा में लूट के दो मामले दर्ज है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में भी आरोपित के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाईवे पर लूटपाट की घटना के बाद से वह करीब डेढ साल से फरार चल रहा था।
रात को दबोचा: बदमाशा की गिरफ्तारी के लिए सीआइए की टीमें लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस की टीमों ने दिन भर कई संभावित स्थानों पर दबिश दी। सीआइए की टीम को आरोपित को रेवाडी कोर्ट के पास से काबू कर लिया है। रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।
















