Crime: नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला बदमाश दबोचा

रेवाडी: थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत सेक्टर 3 चौकी पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गोबिंदगढ़ निवासी दलजीत सिंह उर्फ मोगा के रूप में हुई है।

Rewari crime: पांच साल से फरार उद्घोषित अपराधी काबू

जांचकर्ता ने बतलाया कि लड़की की माता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दिनांक 31 दिसंबर 2021 की शाम को मेरी 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को दलजीत नाम का लड़का बहलाफुसलाकर ले गया। पुलिस ने नाबालिग लड़की की माता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी दलजीत सिंह उर्फ मोगा को गिरफ्तार कर लिया है तथा नाबालिग लड़की को बरामद करके उसके परिजनों को सौप दिया है।

Rewari News: आजादी के अमृत महोत्सव: पुलिस ने आमजन को साइबर क्राईम, नशा खोरी व महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

अवैध शराब बेचने वाला काबू, 76 पव्वे अवैध शराब बरामद
धारूहेडा: धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 76 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव खानपुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि नंदरामपुरबास रोड पर संतोष कॉलोनी मोड़ पर रेहडियों के पीछे एक लड़का अवैध शराब बेच रहा है। सुचना पाकर पुलिस की एक टीम रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची।

रेवाडी के एसपी व उनकी पत्नी भी आई कोरोना की चपेट में

वहां एक लड़का सफ़ेद रंग के कट्टे के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया। पुलिस की टीम ने उस लड़के को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम आकाश पुत्र बलवीर निवासी खानपुर जिला अलवर राजस्थान बतलाया। पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है