हरियाणा पुलिस का सिपाही लापता, Gurugram में थी ड्यूटी

police

हरियाणा: रेवाडी जिले के गांव जाट सायरवास से हरियाण पुलिस का सिपाही लापता हो गया। सिपाही का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजन ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। अभी पुलिस जवान के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया है।रेवाडी दिल्ली रूट पर देर से चलती है डीएमयू रेलगाड़ियां, यात्री परेशान

14 अप्रैल से गायब

पुलिस को दी शिकायत में गांव जाट सायरवास के रहने वाले राजेंद्र सिंह ने कहा है कि उनका बेटा महेंद्र सिंह हरियाणा पुलिस में सिपाही है और वर्तमान में उसकी ड्यूटी गुरुग्राम में थी। महेंद्र सिंह पिछले एक साल से मानसिक रूप से बीमार था और परिजन उसका इलाज करवा रहे थे। पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर गुमशुदगी के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।